सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्या हैं (What are Software and Hardware)
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्या हैं ? हार्डवेयर (Hardware) कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाले वे सभी यांत्रिक, इलेक्ट्रॉनिक विद्युत् भाग जिनका कोई भौतिक स्वरुप या ढांचा होता है जिन्हे हम छू सकते है हार्डवेयर कहलाता है। सॉफ्टवेयर (Software) सॉफ्टवेयर निर्देशों की वह श्रृंखला होती है जिससे कोई भी हार्डवेयर किसी भी काम को करता है। इसेआँख से देखा जा सकता पर छुआ नहीं जा सकता। बिना सॉफ्टवेयर के हार्डवेयर किसी भी काम का नहीं है। हार्डवेयर के बुनियदी भाग (Basic Part of Hardware) कीबोर्ड (इनपुट डिवाइस ) Keyboard (Input Device) माउस (इनपुट डिवाइस ) Mouse (Input Device) स्कैनर (इनपुट डिवाइस ) Scanner (Input Device) मॉनीटर (आउटपुट डिवाइस) Monitor (Output Device) प्रिंटर (आउटपुट डिवाइस) Printer (Output Device) सी. पी. यू. (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) सॉफ्टवेयर के प्रकार सॉफ्टवेयर मुख्यत: दो प्रकार के होते है सिस्टम सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें