कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory)

कंप्यूटर मेमोरी क्या है  और कंप्यूटर मेमोरी कितने प्रकार की होती है?


बिभिन्न श्रोतों से प्राप्त डाटा, निर्देश और परिणामों को संगृहीत करना मेमोरी कहलाता है अर्थात कंप्यूटर मेमोरी कंप्यूटर का वह भाग होता है  जो यूजर द्वारा  इनपुट किये गए डाटा और प्रोसेस डाटा को स्टोर करती है मेमोरी कंप्यूटर का बुनियादी घटक है आइये जानते है कंप्यूटर मेमोरी क्या है ?

कंप्यूटर मेमोरी क्या है (What is Computer Memory in Hindi)

वैसे तो CPU को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, लेकिन जहां मनुष्‍य का मस्तिष्‍क बहुत सारे काम करने के साथ-साथ हमारी यादों को भी सुरक्षित रखने का काम करता है वहीँ CPU केवल अंकगणितीय गणना (Arithmetic Calculation) और तार्किक गणना कर इनपुट डाटा को प्रोसेस करता है, प्रोसेस डाटा को सुरक्षित नहीं रख सकता है, CU (Control Unit) को उस प्रोसेस डाटा को कहीं सुरि‍क्षित भी रखना होता है, तो इस कार्य का जिम्‍मा कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory) के पास होता है, कंप्यूटर मेमोरी डाटा को स्टोर करने का काम करती है और जरुरत पड़ने पर उसे उपलब्ध करवाती है मेमोरी छोटे छोटे भाग में बंटी रहती है इसके प्रत्येक भाग को सेल कहा जाता है। 

मेमोरी में उपलब्ध प्रत्येक सेल की अपनी एक अलग पहचान होती है जिसे हम Cell Address/Path कहते है इन Cells में दी डाटा डाटा सुरक्षित किया जाता है यह डाटा बाइनरी डिजिट (0, 1 ) में स्टोर रहता है 

कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer Memory)

कम्प्यूटर में डाटा को स्थाई या अस्थाई रूप से सेव किया जाता है जिसे इस प्रकार बांटा जाता है। 

  1. Cache memory
  2. Primary Memory
  3. Secondary Memory
1. Cache Memory क्या होती है ?

कैश मेमोरी (Cache Memory) कोई भी काम कंप्यूटर में अत्‍यधिक तेजी से करती है, यह आकर बहुत छोटी  होती है लेकिन कंप्‍यूटर की मुख्‍य मेमोरी से बहुत ज्‍यादा तेज होती है, इसे सीपीयू की मैमोरी भी कहा जाता है जिन प्रोग्राम और निर्देशों का बार-बार इस्‍तेमाल किया जाता है उनको कैश मेमोरी (Cache Memory) अपने अंदर सुरक्षित कर लेती है, प्रोसेसर कोई भी डाटा प्रोसेस करने से पहले कैश मेमोरी (Cache Memory) को चैक करता है और अगर वह फाइल उसे वहां नहीं मिलती है तो उसके बाद वह रैम यानि प्राइमरी मेमरी को चैक करता है तो इस प्रकार आपको कंप्‍यूटर और आपका फोन भी तेजी से काम करता है

2 . Primary memory (प्राथमिक मेमोरी)

Primary Memory को मुख्य मेमोरी (Main Memory) और अस्थाई मेमोरी (Volatile Memory) भी कहा जाता हैं. यह मेमोरी CPU का भाग होती हैं. जहाँ से CPU डाटा और निर्देश प्राप्त करता हैं. और प्रोसेस करने के बाद रक्षित रखता हैं.

प्राथमिक मेमोरी में वर्तमान में किया जा रहे काम के निर्देश और डाटा संग्रहित रहता हैं. यह मेमोरी अस्थाई होती हैं. काम खत्म होने के बाद संग्रहित डाटा स्वत: डिलिट हो जाता हैं और अगले काम का डाटा स्टोर हो जाता हैं. यह एक सतत प्रक्रिया हैं. कंप्यूटर के बंद होने पर भी सारा डाटा डिलिट हो जाता हैं.

प्राथमिक मेमोरी दो प्रकार की होती है 

  • RAM (Random Access Memory)
  • ROM (Read Only Memory)

RAM (Random Access Memory)

RAM एक Volatile Memory होती है यही कारन है की हमेशा इसमें डाटा सुरक्षित नहीं रहता जब तक कंप्यूटर ऑन है तब तक डाटा रहता है और कंप्यूटर के बंद होते ही रैम का डाटा अपने आप ही डिलीट हो जाता है इसीलिए इसे अस्थाई मेमोरी भी कहते है। 

ROM (Read Only Memory)

ROM का फुल फॉर्म  Read Only Memory होता है।  इसे सिर्फ हम पढ़ सकते है 
इस मेमोरी में कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता है 

3 . Secondary Memory (द्वितीयक मेमोरी)

द्वितीयक मेमोरी वह मेमोरी होती है जिसमे डाटा को स्थाई रूप से संग्रहित किया जाता है।  इसमें संगृहीत करने के बाद इसे किसी भी समय इसे हम देख सकते है और दोबारा उस पर काम कर सकते है अगर कंप्यूटर बंद भी हो जाता है तो यह स्थाई रूप से सुरक्षित रहता है और अगर सेव की गई फाइल तक पहुंचना चाहते है तो कंप्यूटर को आन करके उस तक पहुंचा जा सकता है। Hard Disc, CD, DVD, और Pen Drive आदि इसी के उदाहरण है। 

द्वितीयक मेमोरी की विशेषताएं (Characteristics of Secondary Memory)

  1. इसमें डाटा को स्थाई रूप से संग्रहित रहता है। 
  2. इसकी Storage Capcity बहुत ज्यादा होती है।
  3. डाटा हमें के लिए संग्रहित करता है। 
  4. कंप्यूटर के बंद होने के बाद भी सेव किया गया डाटा सुरक्षित रहता है। 
  5. इसकी गति काम होती है.

कम्प्यूटर मेमोरी की इकाई (Units of Computer Memory)


Computer Memory में डाटा 0 और 1 के रूप में संग्रहित रहता हैं. इन दो संख्याओं को Binary Digits और Bits कहा जाता हैं. प्रत्येक अंक एक Bit को प्रस्तुत करता हैं. इसलिए Computer Memory की सबसे छोटी इकाई Bit होती हैं। नीचे हम कुछ Bits Sets के बारे में बता रहे हैं.

  • Bit              = 0 या 1
  • 8 Bit           = 1 Byte
  • 1024 Byte  = 1 KB (Kilo Byte)
  • 1024 KB     = 1 MB (Mega Byte)
  • 1024 MB     = 1 GB (Giga Byte)
  • 1024 GB     = 1 TB (Tera Byte)
  • 1024 TB      = 1 PB (Penta Byte)

आपने इस लेख में आपने क्या सीखा?

इस लेख में आपने सीखा की कम्प्यूटर मेमोरी क्या होती है? Computer Memory कितने प्रकार के होती है ? और कंप्यूटर मेमोरी की इकाई (Units of Memory) क्या होती है ?

हमे उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हे भी कम्प्यूटर मेमोरी के बारे में जानकारी मिल सके। 

धन्यवाद 

प्रकाश तिवारी 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्या हैं (What are Software and Hardware)

कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer in Hindi)

कंप्यूटर का महत्व