कम्प्यूटर क्या है ?
कम्प्यूटर क्या है ? कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो इनपुट डिवाइस के द्वारा डाटा ग्रहण करता है , फिर उसे प्रोसेस करता है और आउटपुट डिवाइस के द्वारा हमें परिणाम दिखा देता है . जिसे भविष्य में भी प्रयोग किया जा सकता है. इस परिभाषा के स्पष्ट है कि कम्प्यूटर युजर द्वारा पहले कुछ निर्देश लेता है जो विभिन्न इनपुट डिवाइसों की मदद से प्रविष्ट कराए जाते है . फिर उन निर्देशों को प्रोसेस किया जाता है , और आखिर में निर्देशों के आधार पर परिणाम देता है जिसे आउटपुट डिवाइसों की मदद से प्रदर्शित करता है . कम्प्यूटर कैसे काम करता है ? Input Devices वे DEVICES जिसका प्रयोग डाटा को PC के अंदर enter करने या निर्देश देने के लिए किया जाता है उन्हें इनपुट डिवाइस कहा जाता हैं . ये डाटा और instruction हम इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल कर के अलग अलग form में enter करते हैं . इनपुट डिवाइस अलग अलग प्रकार के हैं जिससे डाटा और instruction को इनपुट कर सकते ...