संदेश
कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer in Hindi)
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer in Hindi) कंप्यूटर बिभिन्न प्रकार के होते है। कंप्यूटर को तीन आधारों पर बिभाजित किया गया है जो निम्नलिखित है :- कार्यप्रणाली के आधार पर (Based on Machanism) उद्देश्य के आधार पर (Based on Purpose) आकर के आधार पर ( Based on Size) कार्यप्रणाली के आधार पर (Based on Machanism) कार्यप्रणाली के आधार पर कंप्यूटर तीन प्रकार के होते हैं एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer) डिजिटल कंप्यूटर (Digital Computer) हाइब्रिड कंप्यूटर (Hybrid Computer) 1. एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer) Analog Computer एक ऐसा कंप्यूटर है जिसका ज्यादातर उपयोग विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में किया जाता है। यह कंप्यूटर भौतिक मात्राओं( दाब, तापमान, लम्बाई, ऊंचाई ) को मापने का कार्य करता है। इस कंप्यूटर की कार्यक्षमता तीब्र होती है। इसका परिणाम हमें ग्राफ आदि के रूप में प्राप्त होता है। इनमे में डाटा स्टोर नहीं किया जा सकता। थर्मामीटर एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer) का ही एक उदाहरण है। थर्म...